माँ मेरी बाट देखती होगी’ नन्ही चिडि़या बार-बार इसी बात को कहती है। आप अपने अनुभव के आधार पर बताइए कि हमारी जिंदगी में माँ का क्या महत्त्व है?

चिड़िया का बार-बार ये कहना कि ‘माँ मेरी बाट देखती होगी’ से पता चलता है कि वो अपनी मां से दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती है। हर किसी को अपनी मां से प्यार होता है। बचपन ने मां ही होती हमारी हर छोटी-बड़ी चीजों का ख्याल रखती है। अपना एक रोटी कम खा लेगी लेकिन अपने बच्चे को पेट भर खिलाती है। बड़े होने पर भी मां का प्यार खत्म नहीं होता है। अपने बच्चे के दूर रहने पर मां का मन उसके पास ही रखा रहता है। वो हर पल यही सोचती है कि पता नहीं बच्चे ने खाना खाया होगा या नहीं। बच्चे भी अपनी मां के हाथ के खाने को हमेशा याद करते हैं। बच्चों के लिए उनकी मां से अच्छा खाना तो कोई बना ही नहीं सकता।


1